एंटी करप्शन की बड़ी कार्यवाही, 15000 की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर! में एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।। महिला द्वारा की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने चौकी पर छापेमारी की और सभी रिकॉर्ड की जांच की। महिला ने आरोप लगाया था कि दारोगा ने जमानत दिलवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। गिरफ्तार दारोगा के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।