एक्स्ट्रा प्याज की खातिर एक शख्स ने swiggy को लिखा मजेदार नोट, आप भी पढ़िए क्या लिखा
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली! रेडिट डेल्ही नाम के एक अकाउंट से पिक वायरल हो रही है, जो एक बिल की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अकाउंट होल्डर ने लिखा है कि, मेरे फ्लैटमेट ने ऑर्डर प्लेस किया और मुझे बिल पर ये लिखा मिला. बिल पर एक नोट लिखा है. कस्टमर नोट के हवाले से लिखीं लाइनें कुछ इस तरह हैं कि भैया प्लीज गोल कटी हुई प्याज जरूर भेजना, भैया प्लीज. प्याज बहुत महंगी है. मैं प्याज नहीं खरीद सकता. भैया प्लीज आज प्याज जरूर भेजना. आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर प्याज की कीमतें 70 से 80 किलो तक पहुंच चुकी हैं!