फर्जी तरीके से वैष्णवी पैथोलॉजी लैब का हो रहा संचालन,नहीं हो रही कोई कार्रवाई
रिपोर्ट भुवनेश यादव
संभल! डॉक्टर असलम नामक व्यक्ति पैसों के बल पर कर रहा लैब का जमकर संचालन डेंगू मलेरिया व अन्य जांच सरकारी अस्पताल के समाने झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज को भेज कर उनसे मोटी रकम वसूली जाती है! जिसकी कुछ मशीन पैथोलॉजी लैब संचालक वैष्णवी पैथोलॉजी लैब में एक्सरे भी किए जाते हैं! वैष्णवी द्वारा डॉक्टर से वसूला जाता है! आखिर कब तक मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ होगा! वैष्णोवी पैथोलॉजी लैब झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाई जा रही है! इन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है!