चोरों ने शराब की दुकान को बनाया निशाना,लाखों की नगदी महंगी शराब की चोरी
ब्यूरो रिपोर्ट
एटा! अलीगंज कस्बे में देर रात चोरों ने शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया दरवाजे को काटकर लाखों रुपए की नगदी और दुकान में रखी महंगी शराब चोरी कर ली सुबह जब सेल्समैन ने दुकान खोली तब जाकर उसे घटना की जानकारी हुई सेल्समैन ने चोरी की वारदात की सूचना तत्काल अलीगंज थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू करती थाना अलीगंज प्रभारी अमितकुमार ने डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया अलीगंज कस्बे के कायमगंज रोड पर कुछ समय पूर्व ही बीयर और अंग्रेजी शराब के मॉडल शॉप खुली थी देर रात सेल्समैन मॉडल शॉप को बंद करके वापस अपने घर चला गया था रात को बरसात हो रही थी तभी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने शराब की दुकान के छत पर लगा लोहे का दरवाजा काट दिया और काउंटर में रखे बिक्री के पैसे और कुछ शराब की बोतल निकालने गए दुकान के मालिक ने अलीगंज पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि कायमगंज रोड स्थित शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्कॉट की टीम को भेजा गया है आसपास के सीसीटीवी कैमरे कगले जा रहे हैं जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा