धामपुर शुगर मिल में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शमीम अहमद
धामपुर! शुगर मिल के प्रबंधन के द्वारा आज सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल, मुरादाबाद के सौजन्य से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन फीता काट कर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष श्री निष्काम गुप्ता जी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के फाइनेंस हेड श्री विकास अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, उपस्थित रहे । शिविर में लगभग 130 श्रमिकों कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक जनों ने अपने-अपने आंखों की जांच करवा करके डॉक्टर ललित मोहन और उनकी टीम से परामर्श प्राप्त किया। सेंटर फार साइट मुरादाबाद की टीम में श्री कुमार,विजय यादव, शमशेर अली आदि थे ।। शिविर का संचालन डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव एवं कमल पवार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।इस अवसर पर धामपुर शुगर मिल के श्रमिकों कर्मचारियों की यूनियनों के ओर से श्री धर्मेंद्र सिंह उत्तम सिंह मोहम्मद शमीम, शिखर चंद आदि उपस्थित रहे। अपनी आंखों की जांच कराने वालों में श्री सुभाष चंद्र गजराज सोमपाल अश्विनी कुमार सुरेश सिंह शरद गहलोत विवेक सिंह यादव अरुण शर्मा वेंकटेश चला कि स्मृति यादव राजेश कश्यप अनिकेत मुमताज जहां रीना कविता संजय त्यागी अनुज मलिक लव कुश चौहान राजकुमार आदि थे।कैंप की सफलता के लिए धामपुर शुगर मिल के कारखाना प्रबंधक श्री विजय कुमार गुप्ता ने सेंटर फॉर साइट की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।