ज़मीन पर कब्जा हटाने गई टीम के सामने खाया जहरीला पदार्थ
मन्दसौर से जिला ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
मंदसौर। शासकीय ज़मीन पर कब्जा हटाने गई टीम के सामने खाया जहरीला पदार्थ।*
*धार* शहर की सिल्वर हिल के पास स्थित माही कॉलोनी के नजदीक आज एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां पर एक किराने की गुमटी हटाने जेसीबी लेकर गए प्रशासनिक दल के सामने गुमटी संचालक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया और मौके पर बेहोश हो गई , जिसके बाद वहां पहुंचे अधिकारी आनन-फानन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे , इस दौरान अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंचे अधिकारियों के होश उड़ गए।
एक महिला गुमटी में दुकान संचालित करती है , जिससे अपना घर का खर्चा चलाती है , स्थानीय लोगों की अवैध अतिक्रमण की शिकायत के बाद प्रशासनिक अमला उक्त गुमटी को हटाने जेसीबी लेकर पुलिस बल के साथ पहुंचा था , इस दौरान महिला से बहस हो गई , जिसमें महिला ने पहले से सूचना नहीं दिए जाने की बात कही , वही प्रशासनिक दबाव बढ़ता देखकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया और कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ी , इस दौरान महिला का बच्चा माँ की हालत देख जोर जोर से रोने लगा ऐसे में अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस दल एवं प्रशासनिक अमले के लोगों के होश उड़ गए वे तुरंत उक्त महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे , जहां उसका उपचार जारी है।
धार तहसीलदार विनोद राठौड़ ने बताया कि सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है जिस को हटाने के लिए टीम पहुंची थी इस दौरान महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है फिलहाल महिला की स्थिति ठीक है।