शारदा हॉस्पिटल ने एनएमसी फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप

शारदा हॉस्पिटल ने एनएमसी फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप

ब्यूरो रिपोर्ट

नोएडा! शारदा हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने नोएडा में एक महत्वपूर्ण मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप कासफलतापूर्वक आयोजन किया। यह शिविर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के फैमिलीएडॉप्शन प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया। इस अभियान की अगुवाई शारदा अस्पताल केशीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों ने की जिनमें मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. प्रोफेसर निरुपमागुप्ता, असिस्टेंट डीनडॉ. पूजा रस्तोगी, शारदाहॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट, डॉ. राममूर्ति शर्मा और कम्युनिटी मेडिसिन की प्रोफेसर और विभागअध्यक्ष, डॉ. शालिनीश्रीवास्तव, डॉ.हर्ष महाजन, प्रोफेसर एवंसामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर, डॉ. अमित सिंह पवैया शामिल थे। इनके अलावा इस उपलक्ष पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. नेहात्यागी, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. अम्ब्रेन चौहान, डॉ. मेराज गोहर, डॉ. कबिता बरुआ, डॉ. अंजलि सेन, डॉ. आकांशा कालरा, एवं सभी फैकल्टी उपस्थित रहे।
इस मल्टी-स्पेशलिस्ट हेल्थ कैंप में आसपास के क्षेत्रों के कई लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और उन्हें विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा सेवाएँ प्रदान की गईं। लोगों ने इंटरनल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, स्त्री रोग, और नेत्र रोग विशेषज्ञों से स्वस्थ सम्बंधित सलाह प्राप्त की। इसके अलावा, कई ब्लड टेस्ट किए गए, जिनमें मधुमेह, हाई बीपी और एनीमिया के मामले सामने आए। कुछ युवाओं को स्वस्थ से जुड़ी खास सलाह भी दी गई। इस तरह, शिविर ने लोगों की कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जानने और ठीक करने में मदद की।
कम्युनिटी मेडिसिन की प्रोफेसर औरविभाग अध्यक्ष, डॉ.शालिनी श्रीवास्तवने फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के महत्वपर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारेएमबीबीएस2022 बैच के छात्रोंने लाडपुरा गांव के500 परिवारोंको गोद लिया है। इस पहल के तहत, हमने1577 लोगों का रक्तचाप और मधुमेह परीक्षणकिया, साथ ही1514 लोगों का हीमोग्लोबिन स्तर जाँचा। यह कार्यक्रम ग्रामीण स्वास्थ्यसेवा में एक नया अध्याय लिख रहा है, जो हमारे छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ-साथग्रामीण समुदायों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है।”
इस शिविर ने न केवल तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की, बल्कि लंबी अवधि के स्वास्थ्य लक्ष्यों को भी संबोधित किया। हॉस्पिटल के इस प्रयास ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: