धामपुर इंस्टिट्यूट में परीक्षाफल हुआ घोषित,मेधावियों को सम्मान,ग्रामीण महिलाओं युवाओं को साक्षर बना रहे फैजान
ब्यूरो रिपोर्ट
धामपुर! आज हरेवली में धामपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी की ब्रांच शाखा में सातवें वार्षिक परिणाम समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों को डिप्लोमा एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इंजीनियर फैजान जकी द्वारा संचालित इस इंस्टिट्यूट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक छात्र एवम् छात्राओं ने कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा प्राप्त की जिसमें परीक्षा के पश्चात रिजल्ट एवं डिप्लोमा का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ठाकुर आयुष चौहान, सरदार सतवंत सिंह सलूजा (प्रदेश उपाध्यक्ष) प.उ.प. उद्योग व्यापार मण्डल, जावेद रहमान शम्सी (मण्डल प्रभारी) प.उ.प. उद्योग व्यापार मण्डल, अतिथि साथी फाउडेशन के फाउण्डर सुहैल डिजाइनर, ग्राम प्रधान अजीम अहमद, ग्राम प्रधान कफील अहमद, संस्थापक डा. इरशाद अहमद जकी रहे। आयुष चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। सुहेल डिजाइनर ने कम्प्यूटर का महत्व बताया एवं साईबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक किया। सरदार सतवंत सलूजा, जावेद रहमान शम्सी ने भी संस्था संचालक के प्रयासों की तारीफ की। धामपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संचालक इंजीनियर फैजान जकी एवं सीईओ इंजीनियर अदनान जकी ने अतिथियों को माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान प्रदत भेंट कर सम्मानित किया।