अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग हुआ सख्त,आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप

अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग हुआ सख्त,आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाही से क्षेत्र में मचा हड़कंप

ब्यूरो रिपोर्ट

मऊगंज। जिले में शराब की अवैध बिक्री,परिवहन एवं महुआ शराब बनाने पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है! साथ ही ऐसे लोगो के ऊपर कार्यवाही भी की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम ने पिछले एक सप्ताह में कई बड़ी कार्यवाही की है! वही अवैध मदिरा के धंधे का पर्दाफाश किया गया है। मऊगंज एसपी और जिला आबकारी आयुक्त के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक टीम गठित कर मऊगंज जिले के बिछरहटा में बड़ी कार्यवाही की है! जिसमे अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम – बिछरहटा अंशु उर्फ़ बिदुर पटेल के रिहायशी मकान से 198 बल्क लीटर देशी बिदेशी मदिरा,बिछरहटा मे नाले के समीप 273 बल्क लीटरवी मदिरा,ग्राम-पलिया मे अमन सिंह के रिहायशी मकान से 43 पाव एमडी व्हिस्की, ग्राम-बन्नई मे इंद्रवती पटेल के रिहायशी मकान से 100 पाव देशी मदिरा बरामद की गई इस प्रकार आज 4 प्रकारणों मे 498 बल्क लीटर देशी बिदेशी मदिरा,जप्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 34 (1) के दो प्रकरण 34 (2) दो प्रकरण कायम किये गए दोनों प्रकरण की बिबेचना जारी है! आरोपियों की तलाश की जा रही है! जल्द ही न्यायालय मे प्रकरण प्रस्तुत किया जायेगा!
जिसकी अनुमति कीमत -247620 रूपये है!
आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक वीणा पयासी,नेहा प्रजापति एवं आरक्षक-वेदप्रकाश तिवारी,उमाकान्त तिवारी,अखिलेश शुक्ला,अतुल बागरी,गौरवी नामदेव नगर सैनिक आरती साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: