छत से गिरकर युवक की मौत,मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
शमीम अहमद
स्योहारा। छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव छजुपुरा निवासी 60 वर्षीय शंकर सोमवार को नगर के कस्बा इस्लामनगर उर्फ गूंगी सराय में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। बताया जा रहा है कि यहां पर उसने शराब का सेवन किया और नशे की हालत में दोपहर मकान की छत से गिर गया। मकान की छत से गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शंकर को घायल अवस्था में एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया! इसके बाद परिजन उसके शव को अपने गांव ले गए। शंकर के शव को गांव में ले जाने के बाद उसके परिजनों ने नूरपुर थाना पुलिस से उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। नूरपुर थाना पुलिस द्वारा मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बिजनौर को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद नवागत एसपी अभिषेक झा ने मंगलवार की सुबह स्योहारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को शंकर मोहल्ला इस्लामनगर में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था! जहां उसने पूरे दिन शराब का सेवन किया और नशे की हालत में छत से गिरकर उसकी मौत हो गई!