देर रात बस स्टैंड पर सोहराबगेट की बस परिचालक से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने की लूट
रिपोर्ट अतुल कुमार
नजीबाबाद! बृहस्पतिवार की देर रात को नजीबाबाद रोड वेज पर सोहराब डिपो की बस 7534 के चालक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कंडक्टर के हाथ से थैला छीन कर फरार हो गए! जिसमें लगभग 41000 कैश लेकर फरार हो गए।चालक परिचालक द्वारा तत्काल पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिली तो पुलिस लूटरों के पीछे बहुत दूर तक पीछा किया गया, मगर वह पकड़ में नहीं आए।