पत्रकारों को समाज हित मे कार्य करना चाहिये:धीरज सिंह,पत्रकारों को संगठित होकर आपसी मदभेद भुलाकर सबको साथ लेकर चलना होगा,
शमीम अहमद
शेरकोट! हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष एवं नगर के पत्रकार बंधु मौजूद रहे! बृहस्पतिवार को खो बैराज स्थित बंगले पर आयोजित किया गया! हिंदी पत्रकारिता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम का सदुपयोग करना चाहिए, तथा अपने कलाम को समाज हित में चलाना चाहिए पत्रकार समाज का आईना होते हैं, तथा उन्हें बुरे कार्यों से बचना चाहिए! कार्यक्रम में मौजूद रहे विपिन अग्रवाल, अनीस खान, शमीम अहमद, अबरार अहमद, शफकत भारती, अरमान सैफी, पंडित कृष्ण कुमार कौशिक, रणजीत सिंह दारा, अदनान राइन, सोनू चौहान, सोहेल इदरीसी, सज्जाद सिद्दिकी, डॉक्टर शाहनवाज, डॉक्टर नईमुद्दीन, धर्मवीर चौहान, मोहम्मद हाशिम, गुफरान राजा, सैफ मंसूरी, शानू जैदी, प्रदीप यादव, खालिद खान, इंतजार मंसूरी, सलीम पेंटर, मेहताब अजीम, शादान आदि मौजूद रहे! अंत में कार्यक्रम संयोजक शफकत भारती अरमान सैफी व सलीम पेंटर ने सभी पत्रकार बंधुओ का आभार प्रकट किया।