उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब तक नहीं बुझ पाई है, CM धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आग की निगरानी करने को कहा है!
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड! रविवार को इस आग ने एक और जान ले ली जिस कारण मृतकों की संख्या 5 पहुंच गई है! आग के कारण आदि कैलाश हेलीकॉप्टर दर्शन सेवा दूसरे दिन भी निलंबित कर दी गई है! वहीं, आग से निकले धुएं की वजह से पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी हवाई अड्डे पर उड़ानों का आगमन रोक दिया गया है! CM धामी ने सभी जिलाधिकारियों को आग की निगरानी करने को कहा है!