मिलक जहांगीराबाद के जंगल मे अपने दादा दादी के साथ गई बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, बच्ची बुरी तरह जख्मी
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर

धामपुर । के ग्राम पंचायत मिलक जहांगीराबाद मै खेत पर काम करने गए गांव के ही बबलू कुमार के पिता बेमाता के साथ एक बच्ची अवनी पुत्री श्री बबलू कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष अपनी दादा दादी के साथ काम करने जंगल गई थी । जंगल में काम करते समय बच्ची को ताक लगाए बैठे तेंदुए ने मौका देखकर हमला कर दिया दादा दादी कुछ दूरी पर थे । बच्ची जैसे ही चिल्लाई बच्चे के दादा ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को ललकारा इतने में तेंदुए ने बच्ची को जख्मी कर दिया था । और तेंदुआ वहां से भाग गया और बच्ची को बुरी तरह जख्मी कर दिया । किसी तरह गांव वालों को पता चला गांव के ही ग्राम प्रधान ग्राम वासियों के साथ वहां पर दौड़ पड़े और बच्चे को धामपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया इसी को कहते हैं वन विभाग की घोर लापरवाही वन विभाग को पहले भी कई बार अवगत करा दिया गया है । की जंगल में तेंदुए ने पहले भी क्षेत्रवासियों पर हमले का प्रयास किया लेकिन वन विभाग अपनी आंखें मूंदे हुए हैं । और किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है । मिलक जहांगीराबाद के ग्राम वासियों की डीएफओ बिजनौर से अपील है । क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगाकर इसका बंदोबस्त किया जाए तेंदुए की इस घटना को लेकर क्षेत्र के किसान मजदूर बुरी तरह सहमें हुए हैं ।