आंगनवाडी मिनी कार्यकत्रियों द्वारा उच्चीकरण होने पर विभाग एवं संगठन का सम्मान समारोह का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/ सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड जैसा कि आपको आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में मिनी कार्यकर्ताओं द्वारा उच्च कारण होने पर दिनांक रविवार को संगठन एवं विभाग का सम्मान समारोह किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रेश कुमार सचिव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत आर्य विशेष अतिथि के रूप में विक्रम सिंह डीपीओ उदय प्रताप सिंह डीपीओ मुकुल चौधरी एवं मुकुंद कृष्ण दास आदि शामिल हुए! जिसमें समस्त प्रदेश की कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया! जिसमें सचिव चंद्रेश कुमार एव अपर सचिव प्रशांत आर्य द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में कहा कि हम बेहतर कार्य की और अग्रसर है, मानदेय पर विचार बन रहा है, अन्य विभागीय कार्य का आंगनबाड़ी को अतरिक्त धनराशि मिलनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने की कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष पौड़ी पूनम कैंतुरा द्वारा किया गया। इस मौके पर मीनाक्षी रावत,पूनम कैंत्युरा,प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनीता भट्ट,कस्तुरबा,अभिलाषा, विमला पोखरियाल, सुधा शर्मा, ज्योति पांडे, ममता रतूड़ी, पुष्पा सजवाण, उर्मिला, रितेश चौहान आदि मौजूद रहे।