अब हवाई जहाज की टिकट में जबरदस्ती भोजन का शुल्क शामिल नहीं किया जा सकेगा! जैसे विस्तारा और एयर इंडिया का सिस्टम है, साथ ही यदि किसी ग्रुप में 12 साल की उम्र तक का बच्चा है, तो उसे परिवार के साथ सीट देने के लिए प्रीफर्ड सीट चार्ज नहीं वसूला जा सकेगा! कोई एयरलाइन यात्रियों से मील, ड्रिंक का चार्ज अनिवार्य रूप से नहीं ले सकेगी!