लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के 2 किलोमीटर समीप पुलिस चेक पोस्ट पर पसरा अंधेरा
विद्युत पोल होने के बावजूद नहीं है लाइट”परेशान तैनात पुलिसकर्मी
मुकेश कुमार
लालकुआ पुलिस चेक पोस्ट पर अंधेरा होने के चलते हैं पुलिस कर्मियों को आ रही है भारी परेशानी”पोलो पर लगी लाइट बनी शोपीस” सौर ऊर्जा लाइट दे रही है साथ”कोतवाली पुलिस कि सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
लालकुआ कोतवाली के पुलिस चेक पोस्ट पर लगे हैं सुरक्षा को लेकर भारी मात्रा में सीसीटीवी कैमरों ” लाइट ना होने के चलते सीसीटीवी कैमरों के सामने छाया अंधेरा “अंधेरे में लालकुआ पुलिस कि चेकपोस्ट चौकी”
बीते दिनों लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर के प्रयासों से आयी थी पुलिस चेक पोस्ट तक लाइट” लाईट ना होने के चलते तैनात पुलिस कर्मियों को आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग में हो रही है भारी परेशानी”खमोश अधिकारी।
- लालकुआ पुलिस चेक पोस्ट से गुजरते हैं हजारों वाहन”पूर्व में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कई अपराधी को किया गिरफ्तार”चौकी के समीप जंगल होने के चलते आते जाते है जंगली जानवर”