पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन व एसपी पूर्वी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
शमीम अहमद
शेरकोट। बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने के लिए चयनित चुनाव पोलिंग स्कूलों का भ्रमण कर स्थानीय निरीक्षण किया। शनिवार को एसपी नीरज कुमार जादौन, एसडीएम रितु रानी व एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल थाना शेरकोट क्षेत्र में पहुंचे वहां पर उन्होंने लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कस्बे के डी.ए.वी इंटर कॉलेज, पी.जे.एम इंटर कॉलेज, आर.यू.एम इंटर कॉलेज, रानी फूल कुमारी, पुराना थाना सहित का निरीक्षण किया। इस दौरान शेरकोट थाना थानाध्यक्ष धीरज सिंह को चयनित स्कूलों में फोर्स के ठहरने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।