शैक्षिक गुणवत्ता के मामले में सरस्वती विद्या मन्दिर को मिला ‘ए‘ ग्रेड
सरस्वती विद्या मन्दिर धामपुर के प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह को किया सम्मानित
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर
धामपुर। रामगोपाल रामचन्द्र सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज धामपुर को मुरादाबाद मण्डल में सचांलित 24 सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेजों में ‘ए‘ ग्रेड प्रदान किया गया। यह ग्रेड शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर प्रदान की गयी है।
प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह ने बताया कि विद्यालय के आठ बिन्दुओं का मूल्याकंन भारतीय शिक्षा समिति की टीम द्वारा किया गया। जिसके अन्तर्गत सत्र 2020-21 के आय व्यय का विवरण सीए की रिपोर्ट के आधार पर, वर्तमान सत्र 2021-22 में आर्थिक विकास हेतु किये गये प्रयास, विद्यालय के शैक्षिक स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु किये गये प्रयास, आचार्यो के विकास हेतु किये गये कार्य के साथ ही आचार्यों के विकास के बिन्दुओं के क्रियान्वयन व अभिलेख की स्थिती, अभिभावक सम्पर्क की योजना-क्रियान्वयन व परिणाम, आचार्यों/छात्रों की स्किल विकास हेतु किये गये कार्य, आगामी विस्तृत योजनाअ और विद्या भारती मानक परिषद द्वारा मूल्याकिंत विद्यालय की प्राप्त रिपार्ट के आधार पर कार्यान्वयन योजना और प्रगति रिपोर्ट मूल्याकंन करने वाली टीम और ‘ए‘ ग्रेड प्रदान करने वाली टीम के प्रमुख विद्या भारती के प्रान्तीय संगठन मंत्री तपनजी एंव भारतीय शिक्षा समिति के अध्यक्ष विशेष कुमार द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर धामपुर के प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह को उन्होनें मां सरस्वती की विशेष फोटो प्रदान करते हुए सम्मानित किया। सूचना प्राप्त होते ही विद्यालय आचार्य परिवार में खुशी की लहर दोड़ गयी और विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डा.लाल बहादुर रावल, प्रबन्धक पीयूष कुमार अग्रबाल और कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन चश्मे वाले आदि ने सभी को बधाई दी।