चढ़ने लगा होली का खुमार, होलियारों ने जबरदस्त राग गाकर लूटी महफिल
ब्यूरो रिपोर्ट
रुद्रपुर! सांस्कृतिक समिति शैल परिषद की ओर से बैठकी होली का आयोजन किया गया। जिसमें कुमाऊं के प्रसिद्ध होल्यारों ने विभिन्न रागों पर आधारित होलियां गाकर समां बांधा! हंसी ठिठोली के बीच रातभर होली गीतों पर लोग पिछोड़ा ओढ़े भी झूमते रहे। शनिवार की देर शाम शैल भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ शैल परिषद के संरक्षक नवीन चंद्र पांडे, भारत लाल साह, अध्यक्ष गोपाल पटवाल, महामंत्री दिवाकर पांडेय, वरिष्ठ होलियार प्रभात साह, नरेंद्र पंत, संजय जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। हुक्का क्लब अल्मोड़ा के होलियार प्रभात साह ने राग यमन कल्याण में मलत-मलत भये लाल नयना, कन्हैय्या मत मारो नयना गुलाल सुनाया। हल्द्वानी से आए संजय जोशी ने राग काफी में गावो सुहागिन होरी, बरस की शुभ ऋतु अलबेली गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले और हारमोनियम पर प्रभात शाह,धरनीधर पांडे, चंद्रेश पन्त, दिवाकर पांडेय, चित्रेश त्रिपाठी, बसंत बिष्ट, संदीप गोरखा ने संगत दी। वहां पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एलएम उप्रेती, हरीश पनेरू, समिति कोषाध्यक्ष डीके दनाई, महेश कांडपाल, संजीव बुधौरी, सतीश ध्यानी, मोहन सिंह बिष्ट, दिनेश बम, मोहन उपाध्याय, दुर्गा शाह, गीता भट्ट, सुधा पटवाल, विनीता पांडे, किरन बोरा सहित अनेक मौजूद रहे!