बिजनौर! बाइक में कार से टक्कर मारकर वारदात को एक्सीडेंट का रूप देने की थी कोशिश। लोहे की रोड और डंडों से पीट पीट कर की थी गुलशन और मुकुल की हत्या। पुलिस ने हत्या की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ किया था मुकुदमा दर्ज। डीजे पर डांस को लेकर दो गुटों में हुआ था विवाद। घटना में शामिल अभियुक्त रूपेश है फरार। पुलिस फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए दे रही हैं दबिश।