वन विभाग के अधिकारियों को जंगली जानवरों तथा गुलदार आदि के आने का भय होने वाले रास्तों का चिन्ही कारण करने के डीएम ने दिये निर्देश

 वन विभाग के अधिकारियों को जंगली जानवरों तथा गुलदार आदि के आने का भय होने वाले रास्तों का चिन्ही कारण करने के डीएम ने दिये निर्देश

आगामी महा शिवरात्रि पर्व को लेकर  दिये निर्देश

रिपोर्ट, शमीम अहमद

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आगामी महा शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी को निर्देशित किया है कि उक्त त्योहार पर कावड़ियों का भारी संख्या में आवागमन होना संभावित है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों के आवागमन को सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मार्गो/सड़कों के किनारों पर खड़े पेड़ों के अधिक झचके होने के कारण उनकी डालियों/टहनियों को कटवाना अति आवश्यक है ताकि कावड़ियों के आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए निर्देशित किया के अपने-अपने सामाजिक वानिकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सड़क मार्गों पर खड़े पेड़ों की डालियां की कटाई/छटाई का कार्य तत्काल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वन विभाग के अधिकारी जंगली जानवरों तथा गुलदार आदि के आने का भय होने वाले रास्तों का चिन्हांकन कर वहां ऐसे साइन बोर्ड जिन पर “गुलदार प्रभावित क्षेत्र” “कृपया अकेले ना जाएं” आदि अंकित करा कर कावड़ियों एवं जनसाधारण को सचेत करने के लिए स्थापित कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संवेदनशील रास्तों पर किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति के अवसर पर सहायता प्राप्त करने के लिए साइन बोर्ड पर निर्धारित दूरभाष अथवा मोबाइल नंबर लिखवाया जाना सुनिश्चित करें, ताकि विपत्ति में फंसे व्यक्ति द्वारा तत्काल उक्त नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: