नहटौर के वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी जी का हृदयगति रुकने से निधन, पत्रकारों में शोक की लहर, बाद जोहर की नमाज के बाद किया जाएगा सुपुर्द ए खाक
😭😭😭😭😭😢
नहटौर। बड़े ही दुःख के साथ बताना पड़ रहा है! नहटौर के नयाब पत्रकारों में से एक गिने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी जी का हृदयगति रुकने से निधन हो गया है। उनके साले साहब ने बताया कि रात्रि में लगभग 8 बजे उनके सीने में दर्द हुआ जहा तुरंत ही उन्हें किसी डॉक्टर के यहां लेजाया गया! लेकिन तब तक हमारे सलीम भाई इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे। सलीम सिद्दीकी जी बहुत ही मिलनसार मुर्दभाषी व्यक्ति थे! जो हमेशा गरीबो की आवाज़ अपनी कलम से सरकार व जिला प्रशासन तक पहुचाने का काम करते थे। उनके जाने से पत्रकारिता ने एक नायाब हीरा खो दिया है! जिसकी कमी कभी पूरी नही हो सकती है। ईश्वर से हमारी यही प्रार्थना है! कि न सहन करने वाले इस दुःख को सहन करने की परिवार को हिम्मत दे। वास्तव में न्यूज़ इंडिया टुडे परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है! सुनकर ईश्वर उनको अपने चरणों मे स्थान दे। आमीन।.
“बताया गया है कि सलीम सिद्दीकी जी को बाद जोहर की नमाज़ के बाद उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जायेगा।