धामपुर, हाईवे 74 पर कार और बाइक में टकर बाइक सवार ड्रोन वीडियोग्राफर की मौत, साथी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल

धामपुर,हाईवे 74 पर कार और बाइक में टकर बाइक सवार ड्रोन वीडियोग्राफर की मौत, साथी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

धामपुर! धामपुर थानाक्षेत्र में हाईवे 74 पर कार और बाइक में टक्कर हो गई। बाइक सवार ड्रोन वीडियोग्राफर 24 युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक नूरपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी 24 वर्षीय शुभम पुत्र सुरेश था! जो ड्रोन से नगीना थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरी में एक शादी में ड्रोन से अपने साथी के साथ वीडियोग्राफी करने गया था! पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि अन्य चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया! मृतक के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक शुभम 24 उनके दो पुत्रों में से बड़ा था। वह लक्ष्य कालेज स्योहारा में एमए फाइनल का छात्र था। 17 फरवरी को संभल में पुलिस भारती की परीक्षा देकर लौटा था। बताया गया कि उनका पुत्र शुभम विवाह शादियों में ड्रोन से वीडियो बनाने का काम करता था। रविवार रात नगीना थाना क्षेत्र के गांव सैदपुरी में शुभम गांव के ही भूदेव पुत्र लोकेश को साथ लेकर ड्रोन से वीडियो ग्राफी करने के लिए गया था। काम संपन्न हो जाने के बाद जब वह सोमवार सवेरे करीब 4:00 बजे सैदपुरी से बाइक से घर वापस हो रहा था। तब इस दौरान हाइवे 74 पर सांई मंदिर के पास पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनके पुत्र शुभम की मौत हो गई, जबकि उसका साथी भूदेव पुत्र लोकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान कार भी हाईवे पर पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि कार में तीन लोग शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव आसमाबाद निवासी कावेंद्र पुत्र भीम सिंह ,दीपेश कुमार पुत्र अशोक कुमार व शक्ति नगर कॉलोनी धामपुर निवासी नन्हे उर्फ सुखबीर पुत्र चंद्रपाल शामिल थे! जो नगीना की ओर से तेज गति से धामपुर की तरफ आ रहे थे। घटना की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस चालक पंकज कुमार और ईएमटी अभिषेक ने पुलिस की मदद से कार में फंसे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। कोतवाल किशन अवतार ने बताया कि बड़ी मुश्किल से कार की खिड़कियों को तोड़कर घायलों को बाहर निकला गया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट कायम कारवाई शुरू कर दी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि सभी घायलों की हालत चिंताजनक है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *