मदीने से कर्बला का सफर, जोगीरम्पुरी दरगाह पर जुलूस का आयोजन,
ब्यूरो रिपोर्ट
नजीबाबाद। दरगाह-ए-आलिया नजफ-ए-हिंद परिसर में हजरत इमाम हुसैन का मदीने से कर्बला का सफर जुलूस बरामद किया गया। जुलूस में मर्सिया ख्वानी और नोहा ख्वानी से माहौल गमगीन रहा। इस्लाम को बचाने और क्रूर बादशाह यजीद की पराधीनता को ठुकराने के लिए हजरत इमाम हुसैन और साथियों द्वारा दी गई कुर्बानियों को नम आंखों से याद किया गया। जुलजनहा ताबूत, झूला और आलम के साथ निकाले गए जुलूस में सौगवारों ने नोहा और मर्सिया ख्वानी की। फिरोज हदैर, मौ.रजा, मो. कुमेल ने मर्सिया ख्वानी और शोबी, साजिद रजा, अर्सी ने नोहा ख्वानी की। जुलूस से पूर्व मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना अली गाजी ने इमाम हुसैन के सफर, कर्बला में इमाम हुसैन और साथियों की कुर्बानियों को जिक्र किया तो लोग सीनाजनी को मजबूर हुए। जुलूस में प्रबंधक हुसैन मेहदी, मौलाना आबिद मेंहदी, अता अब्बास, अमजद अली, जावेद हुसैन, कुदरत हुसैन, जमाल अहमद, समर अब्बास आदि शामिल रहे।