एक बार फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन की टीम ने पांच हेक्टेयर जमीन को कराया कब्जा मुक्त, कार्रवाई से मचा हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्ट
रामपुर ठकरा! बिजनौर में मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। प्रशासन की टीम ने पांच हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। वहीं,इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। हस्तिनापुर वन्य जीव विहार की जमीन के अवैध कब्जे पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। बिजनौर में रामपुर ठकरा स्थित वन विभाग की जमीन पर वन गुर्जरों के निर्माण और झोपड़ियों को हटा दिया गया। उत्तराखंड के चिड़ियापुर वन क्षेत्र से विस्थापित होकर वन गुर्जर बिजनौर के रामपुर ठकरा में वन विभाग की जमीन पर आकर बस गए थे। अवैध रूप से कब्जा करते हुए झोपड़ियां बना लीं। वन विभाग की यह जमीन हस्तिनापुर वन्य जीव विहार में आती है। इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए राजस्व, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पर पहुंची। टीम ने वन गुर्जरों को समझा बुझाकार निर्धारित प्रक्रिया के तहत करीब पांच हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि रामपुर ठकरा में अभी और भी वन की जमीन पर अवैध रूप से काबिज हैं। विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए उसे भी खाली कराया जाएगा। टीम में एसडीओ नजीबाबाद, तहसीलदार, सीओ संग्राम सिंह, शहर कोतवाल, क्षेत्रीय वनाधिकारी अमान गढ़, नगीना, नजीबाबाद, चांदपुर, धामपुर आदि मौजूद रहे।