बिजनौर/अमानगढ़। अमानगढ़ पर्यटकों के लिए खुला हुआ है। देश के ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। शुक्रवार की शाम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के रहने वाले विदेशी पर्यटकों ने अमानगढ़ घूमा। वन क्षेत्राधिकारी खुशबु उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार की शाम आस्ट्रेलिया निवासी सीमोन पोल, रोबिल सीमोन और न्यूजीलैंड निवासी ब्रायना कोपेट्टी अमानगढ़ पहुंचे। उन्हें अमानगढ़ की जंगल सफारी कराई गई। जंगल सफारी करने के बाद विदेशी पर्यटकों ने जमकर तारीफ की।