आज धामपुर मंडल मे प्रधान मंत्री जी की मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया,
शमीम अहमद
धामपुर! आज धामपुर मंडल मे प्रधान मंत्री जी की मन की बात का कार्यक्रम बूथ संख्या 181 पर सुनने का अवसर मिला माननीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के कार्यक्रम के दौरान एक दलित शोषित और पिछड़े वर्ग की आवाज उठाने वाले श्री कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का जो कार्य किया है! वह बहुत ही सहना योग्य है! इसकी जितनी सराहना की जाए उतना ही काम है! और भी बहुत सी बातें मा.प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में कहीं l इसे दौरान जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौहान बॉबी, नगीना लोकसभा संयोजक श्री महेंद्र धनोरिया, पूर्व अध्यक्ष धामपुर नगर पालिका राजू गुप्ता,श्री राजीव सिसोदिया,जिला उपाध्यक्ष सुभाष चौहान, ब्लॉक प्रमुख श्री नीरज प्रताप, पूर्व विधायक अफजलगढ़ इंद्रदेव सिंह,धामपुर विधानसभा विस्तारक राहुल चौधरी, मंडल अध्यक्ष धामपुर श्री जितेंद्र गोयल, मंडल महामंत्री श्री नागेश्वर गहलोत, एवं अनिल शर्मा, संयोजक धामपुर विधानसभा मीडिया श्री आकाश जोशी, राकेश चौधरी, सुरेंद्र सैनी, सोनू वाल्मीकि, विपिन गुप्ता, की नि. अध्यक्ष मंडल धामपुर श्री राघव शरण गोयल, डॉ.आदित्य अग्रवाल, गौरव पोसवाल,आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे!