विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट
नहटौर। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालयो प्रतिष्ठानों एवं स्कूलों के अलावा निजी प्रतिष्ठानों पर भी धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहटौर में डॉ अशीष कुमार आर्य ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया और मिष्ठान वितरण किया। और डॉ शूजाउद्दीन ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ आशीष आर्य,डॉ मोहित,डॉ शुजाउद्दीन,आई ओ रविकांत, आशीष डवास, अमित श्रीवास्तव, योगेन्द्र, मधुसूदन,अनिल, दानिश, अब्दुल्ला,माया दक्ष, दिव्या राजपूत,अलका चौहान, साधना चौहान,सायरा बानो,सपना चौहान,शरद चौहान व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।