जिलाधिकारी उमेश मिश्रा  बिजनौर से रवाना होने वाली मतदान पार्टियों के रवाना स्थल का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा  बिजनौर से रवाना होने वाली मतदान पार्टियों के रवाना स्थल का निरीक्षण किया

शमीम अहमद

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज पूर्वान्ह में आगामी 14 फरवरी,22 को होने वाले मतदान के लिए स्थानीय वर्धमान कॉलेज, बिजनौर से रवाना होने वाली मतदान पार्टियों के रवाना स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सभी सामान्य प्रेक्षकगणों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मोजूद थे।
उन्होंने बताया कि इस बार मतादान पार्टियों के लिए तीन स्थलों को निर्धारण किया गया है, जहां से मतदान कार्मिक ईवीएम, वीवीपैट आदि के साथ अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि आईटीआई से तीन विधान सभाओं जिनमें 18-नगीना, 19-बढ़ापुर एवं 20-धामपुर शामिल हैं, वर्धमान कॉलेज जहां से तीन विधान सभाओं 17-नजीबाबाद, 23-चांदपुर, 24-नूरपुर एवं तथा आर0जे0पी0 इंटर कॉलेज से विधान सभाक्षेत्र 21-नहटौर एवं 22-बिजनौर के लिए मतदान पार्टियों को रवाना किया जाएगा। वर्धमान कालेज से रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को सुव्यस्थित रूप से रवाना करने के लिए मा0 प्रेक्षकगणों ने ईवीएम, चुनाव सामग्री आदि वितरण स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित विधान सभाओं के बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मा0 प्रेक्षकगणों द्वारा पोलिंग पार्टियों को लेकर जाने वाले वाहनों के खड़े होने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए स्थलीय निरीक्षण भी कराया गया। सभी व्यवस्थाएं आयोग के मानक के अनुरूप, सुव्यवस्थित और पुख़्ता पाए जाने पर प्रेेक्षकगणों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: