बिजनौर गंगा बैराज पर जलज विहारिणी बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया,
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर। भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा गंगा बैराज पर खोले गए जलज विहारिणी बिक्री केंद्र का मंगलवार को उद्घाटन कर दिया गया। इस केंद्र पर गंगा किनारे गांव के लोगों द्वारा तैयार उत्पाद ही बेचे जा रहे हैं। बिजनौर गंगा बैराज पर जलज विहारिणी बिक्री केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को एडीएम न्यायिक दीपाली भार्गव, भारतीय वन्य जीव संस्थान से आए वैज्ञानिक डॉ. रुचि बडोला ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बिजनौर जिले के 11 गांवों के गंगा प्रहरी भी मौजूद रहे। एनएमसीजी, डब्ल्यूआईआई के तहत जलज अवधारणा और इसके उद्देश्यों की सराहना की। डॉ. रुचि बडोला ने प्रतिभागियों को डब्ल्यूआईआई, जलज परियोजना और एनएमसीजी के गंगा प्रहरी कंसल्टेंसी जलज विहारिणी जागरूकता केंद्र और बिजनौर बैराज पर बिक्री बिंदु के बारे में बताया। इस मौके पर एसडीओ वन विभाग अंशुमान मित्तल, संध्या जोशी, हेमलता, डॉ. संगीता अंगोम, अंजना शर्मा (जलज),अनु सैनीएनएमसीजी मौजूद रहे।