आखिर किसके सहारे दौड़ रही अवैध बसे,लाखो रुपये का माल टेक्स चोरी लाया जाता है दिल्ली से, अवैध बसों ने बिगाड़ी रोडवेज की हालत
आयशा सिद्दीकी
बिजनौर। सरकार के तमाम दावों को धता बताकर रोडवेज बसों के समांतर रूटों पर दौड़ रही है! अवैध बसे विभाग को क्यों नही हो रही इनकी जानकारी। दिल्ली रोड पर डगमार्ग बसे अवैध रूप से बेधड़क दौड़ रही हैं! मजेदार बात यह है कि भाजपा के गढ़ में ही ज्यादा से ज्यादा सवारियों को बैठाया जाता है। बता दे कि प्रदेश में बसपा राज से चली आरही ये अवैध बसे न तो सपा सरकार में बंद हो पाई और अब भाजपा राज में भी ये बसे फर्राटे से अवैध रूप से दिल्ली के लिये दौड रही है। आखिर भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करने वाली भाजपा सरकार में किसके इशारे पर चल रही है! जो सरकार को भी लाखों रुपए का टेक्स के रूप में नुकसान कर रही है। बल्कि इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है! कभी एक या दो बस से दिल्ली तक जाने वाली अब इनकी संख्या 4 दर्जन से भी अधिक पहुंच गई है! प्रात 4:00 से अफजलगढ़ से शेरकोट धामपुर होते हुए यह बस बिजनौर के विभिन्न नगरों से यात्रा तय कर दिल्ली तक बेरोकटोक दौड़ रही है! आलम यह है कि हर आधे घंटे बाद धामपुर नगीना चौक से इन डग्गामार मार बसों को सवारी भरते देखा जा सकता है। सरकार को राजस्व की हानि पहुंचा रही डग्गामार बसों के संचालन से सड़कों पर भी दुर्घटना की हर समय संभावना बनी रहती है। बता दे कि इन अवैध बसों में दिल्ली से टैक्स चोरी कर बड़ी संख्या में थोक में व्यापारी सामान भरकर लाते हैं! इन बसों की रास्ते में कहीं भी चेकिंग ना होने के कारण व्यापारी भी इन बसों को सुरक्षित मानकर इनमें यात्रा करते हैं!इस रोड पर एक बस शुरू हुई थी लेकिन आमदनी अधिक होने पर इनकी संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी होती गई,उनके पास ना तो दिल्ली मार्ग पर संचालन का परमिट होता है! और ना ही कानून का खौफ । सूत्रों ने बताया कि इन बसों के पास मात्र टूरिस्ट् परमिट है! जो एक स्थान से दूसरे स्थान एक ही सवारी लेजाई जा सकती है। न कि कही रोडवेज बस की तरह हर स्थान से सवारी को बैठा सकते है।अफजलगढ़, से होकर शेरकोट, धामपुर, नगीना, बिजनौर, मीरापुर, मेरठ, मोदीनगर होते हुए दिल्ली तक दौड़ रही है! यह बस रोडवेज से सवारी उतार कर परिवहन विभाग की आय पर सीधा असर डालती है!आप चाहे सट्टा की धमक हो या फिर चांदी का जूता सवाल दो राज्यों की सरकार पर उठाता है! ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाली दिल्ली पुलिस भी ईनके विरुद्ध कार्यवाही की हिम्मत नहीं दिखाई चाहे रात हो या फिर दिन बीच दिल्ली में कड़ी सुरक्षा को भी सेंद लगाकर पुरी यात्रा को अंजाम देते हैं। सत्ता परिवर्तन का इन पर कोई असर नज़र नही आता है। सत्ता परिवर्तन के बाद परिवहन विभाग में हुए बदलाव के बाद धामपुर में कुछ समय के लिए इन बसों पर ब्रेक लग गया था! मगर नेताओं से सेटिंग के बाद इन बसों पर ऐसी रफ्तार लगी है! की बसे अब बिना किसी खौफ के दिल्ली तक सैकड़ो यात्रियों को लेजा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी सरकार हो इन्हें सत्ता पक्ष का सीधा संरक्षण मिला होने के चलते इन बसों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। जिससे सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।