चेयरमैन फैसल वारसी और ईओ विजेंद्र सिंह ने स्टाफ को वितरित किए जूते,
शमीम अहमद
स्योहारा। कड़कड़ाती ठंड में अपने समस्त स्टाफ को राहत पहुंचाते हुए! चेयरमैन फैसल वारसी और अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल नगर पालिका स्टाफ और सफाई कर्मियों को गर्म जूते वितरित किए। इस मौके पर चेयरमैन फैसल वारसी ने कहा कि नगर के विकास,सफाई व्यवस्था और सभी कामों में स्टाफ और सफाई कर्मियों की महत्पूर्ण भूमिका होती है! और इसलिए इनको बराबर का सम्मान और उपहार भी मिलता रहना चाहिए। इस मौके पर जेई सागर ,प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह,मो शान,अमित कुमार,मुकुल दीप विश्नोई,सभासद वसीम कुरेशी आदि, मौजूद रहे।