देहरादून! 15 जनवरी से 14 फरवरी तक 34 वें सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूलों, एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस व आम लोगों के बीच अवेयरनेस प्रोग्राम्स संचालित किए जाने का पुलिस ने निर्णय लिया है।मंडे को पुलिस की बाइल रैली को एसएसपी दून ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिटी में निकली पुलिस की रैलीइस दौरान एसएसपी द्वारा आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयरनेस करने के लिए निकाली गई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कहा कि रैली पुलिस लाइन से आराघर से ईसी रोड से दिलाराम चौक, घंटाघर से बुद्धा चौक व सुभाष रोड से रेस कोर्स से होते हुए वापस पुलिस लाइन तक पहुंची। इस दौरान रैली में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा बैनरों व पैंपलेट्स के माध्यम से लोगों को रोड सेफ्टी व ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर किया गया।
यहां तक पहुंचेगी पुलिस
-स्कूल -एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस -कॉलेज कैंपस -इंडस्ट्रियल एरियाज -सार्वजनिक स्थान सबको जोडऩे के होंगे प्रयास 34वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस ने रोड एक्सीडेंट्स में कमी लाने व ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को अवेयर करने के निर्णय लिया है। इसके लिए स्कूलों, एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, इंडस्ट्रियल एरियाज शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों में ट्रेनिंग के साथ अवेयरनेस प्रोग्राम के जरिए समाज के हर वर्ग को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। घायलों की सहायता पर रहेगा जोर इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों के बीच पहुंचकर पुलिस उन्हें सड़क सुरक्षा के उपायों को प्राथमिक्ता देने, लापरवाही से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का पालन न करने के परिणामों के संबंध में जागरूक करेगी। इसके अलावा रोड एक्सीडेंट्स में घायल लोगों की सहायता के लिए आगे आने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। पुलिस लाइन आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी ट्रैफिक, सीओ के अलावा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों को रोड सेफ्टी उपायों से अवगत कराते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर कराना है। इसके साथ ही ये भी एहसास दिलाना है! कि उनका व दूसरों का जीवन अमूल्य है। इस बात का भी हमेशा ध्यान रखें कि घर पर कोई अपना उनका इंतजार कर रहा है।