जसपुर। अंतर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। इसमें मास्टर सिराज अहमद व अमन अहमद की जोड़ी ने हाजी खुर्शीद आलम व मोहन विश्नोई की जोड़ी को 2-1 से हराकर चैंपियन ट्राॅफी पर कब्जा किया। अतिथि के रूप में आमंत्रित नौशाद सम्राट, हाजी राशिद हुसैन व एडवोकेट अनीस अहमद ने चैंपियन टीम को नकद रुपये व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। फैज-ए-आम बैडमिंटन क्लब और अंजुमन फरोगे तालीम की ओर से आयोजित मास्टर शब्बीर अहमद मैमोरियल अंतर राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोपहर तक अलग-अलग टीमों ने 16 लीग मैच खेल कर चार टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में मास्टर सिराज अहमद व अमन आलम की जोड़ी ने एडवोकेट अखलाक अहमद व आशीष गुप्ता की जोड़ी को 2-0 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में हाजी खुर्शीद अहमद व मोहन विश्नोई की जोड़ी ने हिमांशु रावत व धनसिंह खत्री की जोड़ी को 2-0 से शिकस्त दी। मास्टर इबने हसन ने कमेंट्री व डाॅ. गौरव चौहान ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। इससे पहले फैज-ए-आम इंटर कॉलेज के प्रबंधक आबिद हुसैन नूरी व प्रधानाचार्य रईस अहमद ने स्व. मास्टर शब्बीर अहमद के बेटे को अंगवस्त्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। यहां पर क्लब प्रबंधक जाहिद हुसैन, एड. अखलाक अहमद, शाहनवाज अहमद, सईद अहमद, प्रो. सिराज अहमद, सरफराज अहमद, अमन आलम आदि मौजूद रहे।