शेरकोट पूर्व सभासद महबूब आलम का लंबी बीमारी के कारण देहांत,परिवार गमो के सैलाब में डूबा,
ब्यूरो रिपोर्ट
शेरकोट। बड़े ही दुख के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि 3 बार नगर पालिका शेरकोट के रहे सभासद पूर्व सभासद महबूब आलम मोहल्ला हक़ीनमान शेरकोट निवासी जी का लंबी बीमारी के कारण उनका देहांत हो गया है। उन्होंने अपने आवास पर लगभग 12,10 बजे अंतिम सांस ली। उनके जनाजे की की नमाज बाद ज़ोहर नमाज़ के बाद मदरसा गंज में 2 बजे अदा की जायेगी। बता दे कि शेरकोट के नामचीन परिवारों में से इनका परिवार गिना जाता है। मरहूम महबूब आलम जी के बड़े भाई मरहूम खुर्शीद आलम साहब शेरकोट नगर पालिका के चेयरमैन रहे है। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके देहात से परिवार में कोहराम मचा है। उनको देखने वालों में शहर के तमाम लोगो ने उनके आवास पर पहुच कर गम का इज़हार किया है।