इकबाल मेमोरियल एजुकेशन द्वारा प्रोफेसर डॉक्टर राशीद अजीज को किया गया सम्मानित,
शमीम अहमद
नगीना! इक़बाल मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में केंद्रीय विश्वविद्यालय कश्मीर के प्रोफ़ेसर एवं भाषा विशेषज्ञ डॉक्टर राशिद अज़ीज़ को रिफत सरोश सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।बार संघ नगीना के पूर्व अध्यक्ष तुफैल अहमद एडवोकेट , शहर इमाम मुफ़्ती उवैस अकरम , साहित्यकार डॉक्टर शेख़ नगीनवी , प्रोफ़ेसर गुलाब नबी डार, अतहर शकील, परवेज आदिल माही,युवा समाजसेवी शेख परवेज़ पाशी,के हाथो मोमेंटो,शॉल व स्मृति चिन्ह पेश कर डॉक्टर राशीद अज़ीज़ को सम्मानित किया गया!भाषा विशेषज्ञ डॉक्टर राशिद अज़ीज़ ने उर्दू हिंदी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के संबंध में अपने ख़यालात का इज़हार करते हुए कहा कि उर्दू ज़बान इंडो आर्यन भाषा व तहज़ीब के मेल जोल का उदाहरण बनी हुई है।उर्दू के साहित्य में हिंदुस्तान की समाज और संस्कृति की विशेषता पाई जाती है इसमें एकता और मिलन सारी के गुणों को विशेषकर अपनाया गया है यही वह खूबियाँ हैं जो भारतीय समाज की मान मर्यादाओं के तौर पर जाना जाता है ।ऊर्दू समाजी व सांस्कृतिक समूह की अलामत है उर्दू शायरी ने दिलों को जोड़ने का काम किया है और एकता का सबसे बेहतरीन गुलदस्ता साबित हुई है। डॉक्टर इमरान साग़र तस्लीम नगीनवी अतहर शकील आदि ने अपना कलाम पेश किया जबकि उपस्थित नगर के बुद्धिजीवियों साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने डॉक्टर राशिद अजीज का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया । इस अवसर पर अरशद नदीम एडवोकेट, सय्यद सादिक अनीस, परवेज़ पाशी, मुनीर आलम, यासीन सोनी, राशिद उस्मानी, तनवीर आलम, तनवीर अख्तर, यासिर शम्सी, तारीक तुफैल तहसीन प्रेस,आदि उपस्थित रहे।