स्योहारा।स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरी बांगर निवासी सतपाल सिंह यादव की पुत्री को आईपीएस की रैंक से विभूषित किया गया है। शिवा यादव ने आईपीएस में स्थान पाया था और उसके बाद वह ट्रेनिंग में चली गई थी। हाल ही में उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कानपुर में उन्हें, ए एस पी रैंक अशोक की लाट और स्टार लगाकर रैंक सोप दी गई। शिवा को रैंक मिलने पर परिवार मे खुशी का माहोल है! यह रैंक अखिल कुमार कमिश्नर आफ पुलिस कानपुर,आनंद प्रकाश तिवारी जुवाईंट कमिश्नर आफ पुलिस- कानपुर द्वारा प्रदान कराई गई है।इस मौके पर शिवा के पति हिमांशू गुप्ता उन्नाव में एस डी एम भी मोजूद रहे।