डाडामंडी फुटबॉल चैंपियनशिप में जमेली महादेव कोटद्वार का कब्जा

डाडामंडी फुटबॉल, चैंपियनशिप में जमेली महादेव कोटद्वार का कब्जा

 

 

 

शमीम अहमद

कोटद्वार/डाडामंडी। डाडामंडीगेंद मेला समिति द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 11 टीमों ने प्रतिभाग किया! इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जमेली महादेव (कोटद्वार) एवं बल्ली एफ सी (ऋषिकेश) के मध्य खेला गया जिसका उद्घाटन जिसका उद्घाटन मेला समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया खेल की शुरुआती क्षण से महादेव कोटद्वार ने आक्रामक खेल दिखाया और 12 मिनट में अलंकृत नेगी ने 25 गज दूर से गेंद को गोल के जाल में उलझा कर जमली महादेव को एक/शून्य की बढ़त दिला दी खेल के 25 मिनट में विवेक रावत ने बढ़त को दोगुना कर दिया, जवाबी कार्रवाई करते हुए बल्ली एफसी के फॉरवर्ड राहुल ने गोल मारकर बल्ली का खाता खोला! मध्यांतर के बाद ज़मेली महादेव की फॉरवर्ड विवेक रावत ने पेनल्टी एरिया के बाहर से गोल दाग कर चमेली को तीन एक की अजय बढ़त दिला दी। बल्ली एफ सी के खिलाड़ियों ने मैच के अंत तक बहुत आक्रमण किए लेकिन धर्मेंद्र रावत और हेमंत रावत की चमेली महादेव की रक्षा पंक्ति की जोड़ी को नहीं भेद पाए नतीजतन जमेलि महादेव ने चैंपियनशिप पर कब्जा किया! अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच श्री सुनील रावत एवं श्री मनीष भट्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 11000 रुपए का चेक प्रदान किया उपविजेता टीम को शिक्षक श्री सुखदेव गोसाई एवं गोपाल जसोलl ने ट्रॉफी और 5100 का चेक देकर पुरस्कृत किया!चमेली महादेव कोटद्वार के गोलकी पर प्रियांशु भंडारी को प्रतियोगिता के सर्वोच्च खिलाड़ी के रूप में पुरस्कृत किया गया! मैच का आंखों देखा हाल मेहरबान नेगी ने सुनाया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *