अल्मोड़ा! राजपुरा मैदान में आयोजित स्व. इदरीश बाबा स्मृति फाइव ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता में बिग बुल एफसी ने मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
फाइनल मैच बिग बुल एफसी और नुब एफसी टीमों के बीच खेला गया जिसमें बिग बुल एफसी ने नुब एफसी को 3-2 से पराजित कर मैच जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि छावनी परिषद के सदस्य मोहन नेगी ने विजेता और उप विजेता टीम को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। उद्घोषक अखिलेश जोशी रहे। वहां ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, जुबेद अहमद, रोहित नेगी, दीपक सिंह शाही, करन कुमार, दीपक नेगी, नीरज बिष्ट, पंकज टम्टा, गौरव कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।