80 वर्ष से अधिक आयु के बर्जुगों एवं दिव्यांगजनों के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी:डीएम

80 वर्ष से अधिक आयु के बर्जुगों एवं दिव्यांगजनों के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी:डीएम

 

 2871 मतदाता करेगें डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

शमीम अहमद

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के बर्जुगों एवं दिव्यांगजनों के लिए पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उक्त मतदान के लिए जिला स्तर पर कुल 91 टीमों का गठन किया गया है, जो आगामी 03 एवं 04 फरवरी, 22 को अपने मुख्यालयों से प्रातः 08ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक दोनांे दिन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पूर्व में आवंटित क्षेत्रों में चिन्हित मतदाताओं द्वारा मतदान प्रक्रिया कराएंगी। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को संबंधित रिर्टनिंग आफिसर द्वारा जानकारी पूर्व में ही दी जा चुकी है ताकि चिन्हित मतदाता अपने स्थान पर मौजूद रहें और शत प्रतिशत रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 17-नजीबाबाद के लिए तहसील नजीबाबाद, 18-नगीना एवं 19-बढ़ापुर के लिए तहसील नगीना, 20-धामपुर एवं 21-नहटौर के लिए तहसील धामपुर, 22-बिजनौर के लिए तहसील बिजनौर तथा विधान सभा क्षेत्र 23-नूरपुर एवं चांदपुर के लिए तहसील चांदपुर मुख्यालय से मतदान टीमें निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार प्रातः 08ः00 चिन्हित मतदाताआंे से मतदान कराने के लिए प्रस्थान करेंगी तथा मतदान कराने के बाद संबंधित रिर्टनिंग आफिसर को कृतकार्यवाही के अभिलेख उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि रिर्टनिंग आफिसर प्रतिदिन प्राप्त पोस्टल बैलेट पेपर के लिफाफों को कोषागार के डबल लॉक कक्ष में सुरक्षार्थ जमा कराएंगे।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने रिर्टनिंग आफिसर्स को निर्देशित किया है कि राजनैतिक दलों के चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को उक्त कार्यक्रम की सूचना रूटचार्ट सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि नामित अभ्यर्थी मतदान प्रक्रिया के दौरान मौके पर उपस्थित रह सकें। उन्होंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1981 तथा 890 दिव्यांगजन अर्थात कुल 2871 मतदाता हैं। उन्होंने 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांगजन मतदाताओं की विधानसभावार संख्या की जानकारी देते हुए बताया कि 17-नजीबाबाद के अंतर्गत 80$ के 148 तथा दिव्यांगजन 58, 18-नगीना मंे 362-188, 19-बढ़ापुर में 381-153, 20-धामपुर में 242-27, 21-नहटौर में 282-76, 22-बिजनौर में 358-312, 23-चांदपुर मंे 89-41 तथा 24-नूरपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 80$ वर्ग के 119 एवं दिव्यांगजनों संख्या 35 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: