दिल्ली विंटर शो के दौरान गुलाब की अनेक किस्मों का होगा दीदार,रंग और सुगंध की दावत का 23-24 दिसंबर को उठा पाएंगे आनंद

दिल्ली विंटर शो के दौरान गुलाब की अनेक किस्मों का होगा दीदार,रंग और सुगंध की दावत का 23-24 दिसंबर को उठा पाएंगे आनंद

 

शमीम अहमद

नई दिल्ली! गुलाब के प्रेमियों के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) विंटर शो का आयोजन करने जा रही है. इंडिया रोज सोसाईटी के सहयोग से किये जा रहे इस विंटर शो का आयोजन नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी स्थित इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में सप्ताह के अंत मे 23-24 दिसंबर को किया जाएगा!

ये विंटर शो गुलाब प्रेमियों के लिए एक अद्भुत दृश्य होगा. क्योंकि यह फूलदानों के साथ-साथ गमलों में गुलाब के फूलों की बड़ी किस्मों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने का मौका है!

इस शो के दौरान न केवल लोग गुलाब के बगीचे के बारे में अधिक जान सकेंगे, बल्कि गुलाब की क्यारियों में लगे शानदार फूलों के दृश्य का आनंद भी ले पाएंगे. ये मनोरम दृश्य निश्चित की लोगों को ऊर्जान्वित करने के साथ शो देखने और शाम 4:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह में आने के लिए आने का आग्रह किया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *