बडौदा स्वरोजगार संस्थान द्वारा महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण,
भाईचारा एकता मंच की महिलाओं का नया कदम, मोमबत्ती व धूपबत्ती बनाने की दी गई ट्रेनिंग
शमीम अहमद
रुद्रपुर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा 35 ग्रामीण महिलाओं को 10 दिवसीय मोमबत्ती एवं धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। भाईचारा एकता मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन पंत ,प्रदेश सदस्य ताप्ती राय, ग्रामीण मंडल की महामंत्री सीमा राय ने पूरे कार्यक्रम में बडौदा स्वरोजगार संस्थान का सहयोग किया। समापन के अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री वरुण पंत ने सभी लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं संस्थान के कोऑर्डिनेटर सुरेश विश्वकर्मा जी द्वारा प्रशिक्षण में लाभार्थियों को रोजगार परक विभिन्न जानकारियां से अवगत कराया। स्वरोजगार की ट्रेनर हेमा डंगवाल ने सभी लाभार्थियों को अच्छी तरह से मोमबत्ती एवं मोमबत्ती बनाना सिखाया। प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र की 35 महिलाओं ने हिस्सा लिया आगे भी इस तरह के स्वरोजगार के कार्यक्रम चालू रखे जाएंगे।