जीता तो कालाढूंगी का विकास करूंगा : अली

जीता तो कालाढूंगी का विकास करूंगा : अली

रिपोर्ट, शाकिर हुसैन

कालाढूंगी।विधानसभा 60 से अली हुसैन ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। समाजसेवी व पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अली हुसैन ने सोमवार को प्रेस को जारी एक बयान में बताया कि व 2022 का विधानसभा चुनाव कालाढूंगी विधानसभा से निर्दलीय लड़ेंगे।उन्होंने कहा अगर उंनको जनता का सहयोग मिला और व चुनाव जीत ते है तो व कालाढूंगी का सम्पूर्ण विकास करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा उनके द्वारा लम्बे समय तक क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखण्ड़ क्रांति दल पार्टी में रहकर जनता की सेवा की गई है उसके बाद उन्होंने नगर पंचायत से सभासद का चुनाव लड़ा ओर जनता ने उंनको विजय भी बनाया उसके बाद उन्होंने नगर पंचायत में उप चेरमेंन का चुनाव भी जीता व जनता की सेवा की वही विगत नगर पंचायत के अध्य्क्ष पद के तीन बार चुनाव लड़ा ओर हर बार जनता ने उंनको भरपूर स्नेह दिया मगर किसी कारण वंश व कुछ अंतर से चुनाव में पिछड़ गए व विगत 25 वर्षों से जनता के बीच बने हुए है । और इस बार व कालाढूंगी विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ेंगे । उन्होंने कहा वैसे तो कई राजनीतिक पार्टियों ने उनसे सम्पर्क करने की कोसिस की मगर व पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव में कूदे है उन्होंने कहा जो समाज सेवा बिना पार्टी के बैनर के की जा सकती है व पार्टी में रहकर नही क्यू की पार्टी में रहते हुए उंनको पार्टी की विचारधारा पर चलना पड़ता है जिससे व हर समाज मे नही पहुच सकते उन्होंने कहा व पिछले 25 वर्षों से जनता के बीच बने हुए है।इसलिए उन्होंने इस बार कालाढूंगी विधानसभा से नुर्दलिय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है उन्होंने कहा अगर जनता उंनको जीत दिलाती है तो व कालाढूंगी विधानसभा की हर छोटी बड़ी समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। क्यों कि उनके द्वारा पूर्व में भी क्षेत्र की समस्याओ को लेकर आन्दोलन किए गए है।और व कालाढूंगी नगर के निवासी होने के चलते यहां की हर समस्या को जानते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: