धोबी महासम्मेलन की तैयारियों का आयोजको ने लिया जाएज़ा, सभी से समय से 8 को सम्मेलन में पकहुचने की अपील
(शमीम अहमद) भूड्डी मंडावली में होने जा रहे मुस्लिम धोबी समाज के महासम्मेलन की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी है, जिले भर से आए समाज के जिम्मेदार लोगों ने महासम्मेलन के ग्राउंड का जायजा लिया ताकि यहां आने वाले किसी भी मेहमान को कोई दिक्कत न हो। इस दौरान मौलाना अनवारुल हक ने बताया कि 8 अक्टूबर बरोज़ इतवार को धोबी बिरादरी का महासम्मेलन होने जा रहा है जिसमे समाज मे फैली बुराइयो को दूर करने पर जोर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा, दहेज़ ,डीजे,शराब पीना पिलाना,दहेज़ के लिये बेटियो को परेशान करना,जैसी बुराइयो को दूर करने के लिये ये सम्मेलन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में जिले के लोगो सहित देश के अनेक राज्यो से धोबी बिरादरी के लोग शिरकत करेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी करली गई है। आज भुड्डी मंडावली में मौलाना अनवारुल हक,शाहबुद्दीन प्रधान,सिकंदर कस्सार,पूर्व प्रधान नईम अहमद,साबिर अली,नसीम प्रधान,इमरान अहमद,सहित दर्ज़नो लोग साथ मे रहे। वही महासम्मेलन के आयोजकों ने बिरादरी के सभी लोगो से समय पर पहुच कर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।