गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कलेक्ट्रेट मैं जिलाधिकारी द्वारा बैठक

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कलेक्ट्रेट मैं जिलाधिकारी द्वारा बैठक

मो इरशाद खान
बाराबंकी गणतंत्र दिवस समारोह श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई अपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की गई
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमुख चौराहों पर विशेष साज-सज्जा के साथ सरकारी भवनों पर प्रातः 8:30 बजे झंडा अभिवादन किया जाएगा शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज प्रातः 10:00 बजे फहराया जाएगा,
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह पूरे प्रदेश में व्यवस्थित एवं सादगी के साथ मनाया जाए। समारोह कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्ति मास्क लगाएं तथा थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाए। सभी के मध्य 2 गज की दूरी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर हैंड सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था आवश्यक रूप से की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: