सूर्यधार झील परियोजना के निर्माण में हुई धांधली को गठित जांच समिति की रिपोर्ट पर शासन ने की कार्रवाई,

सूर्यधार झील परियोजना के निर्माण में हुई धांधली को गठित जांच समिति की रिपोर्ट पर शासन ने की कार्रवाई

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

देहरादून। सूर्यधार झील परियोजना के निर्माण में हुई धांधली को गठित जांच समिति की रिपोर्ट पर शासन ने की कार्रवाई,

वित्तीय अनियमितता में सिंचाई विभाग के ईई निलंबित,

सचिव सिंचाई एचसी सेमवाल ने इस संबंध में आदेश किये जारी,

29 जून 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूर्यधार झील परियोजना के निर्माण की की थी घोषणा,

22 सितंबर 2017 को परियोजना के लिए 50.24 करोड की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हुई थी जारी,

27 अगस्त 2020 को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सूर्य झील का निरीक्षण किया , पाई गई अनियमितताएं,

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने दिए थे अनियमितताओं की जांच करने के आदेश,

सूर्य धार झील के आरंभिक लागत 62 करोड से लेकर स्वीकृत राशि से ₹12 करोड़ अधिक खर्च हुए,

झील की ऊंचाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की गई , शासन से भी नहीं ली गई थी अनुमति,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *