गन्ना समिति धामपुर के संयुक्त तत्वाधान में अल्हैपुर ब्लॉक में एक दिवसीय परीक्षण सत्र आयोजित
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर एवम संपन्न बनाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज धामपुर शुगर मिल एवम गन्ना समिति धामपुर के संयुक्त तत्वाधान में अल्हैपुर ब्लॉक में एक दिवसीय परीक्षण सत्र आयोजित किया गया।इस दौरान ऑन लाइन घोषणा पत्र भरने, नई सदस्यता,एवम 63 कालम सर्वे/सट्टा ग्रामवार प्रदर्शन के संबंध में एक वृहद प्रशिक्षण सत्र का आयोजन धामपुर शुगर मिल के जीएम केन ओमवीर सिंह, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमित पांडेय,गन्ना समिति सचिव मनोज टांक की उपस्थिति में हुआ जहां ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने, ऑनलाइन सदस्यता सहित 63 कॉलम प्रदर्शन के बारे मी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों कि सुख समृद्धि के लिए हमेशा प्रयासरत है उन्होंने किसान भाईयो से अपने गन्ना सर्वे सट्टे देखने पर जोर दिया और कहा कि यदि किसी भी किसान को शिकायत है तो वह प्रदर्शनी कर्मियों को लिखित आवेदन देकर उसे संशोधित करा सकता है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान सचिव गन्ना समिति मनोज टांक ने ऑनलाइन घोषणा पत्र एवम ऑनलाइन नए सदस्य के पंजीकरण बारे में विस्तार जानकारी दी।
धामपुर शुगर मिल जीएम केन ओमवीर सिंह ने भी शुगर मिल की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया, तथा सभी कर्मचारियों को पूरी सुचिता के साथ सर्वे तथा सट्टा प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।इस दौरान गन्ना विकास परिषद धामपुर के समस्त गन्ना पर्यवेक्षक,धामपुर शुगर मिल का फील्ड स्टाफ सहित विभिन्न पंचायतों से आए ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन गन्ना प्रबंधक श्री मनोज चौहान एवम वरिष्ठ गन्ना अधिकारी लोकेंद्र ढाका ने किया।