अपना क्लब के कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को फिल्म काली के निर्माता लीना मनीमेकलाई के खिलाफ ज्ञापन दिया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। अपना क्लब के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली धामपुर पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट को फिल्म काली के निर्माता लीना मनीमेकलाई एवं उनके साथियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडकाने को लेकर एक ज्ञापन देते हुए कहा कि फिल्म के पोस्टर पर मां काली के चित्र को गलत तरीके से दिखाकर हिन्दुओं की भावनाओ के साथ खिलवाड़ करने का कुक्रत कार्य किया है।जिसे हिन्दू समाज कभी बर्दास्त नहीं करेगा। मांग करते हुए अपना क्लब के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्माताओं पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इस दौरान कल्ब के संस्थापक विक्रम राणा के नेतृत्व में संगठन से जुडे कार्यकर्ताओं ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि विगत दो जुलाई 2022 को लीना मलीमेकलाई द्वारा अपनी फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें अपने अधिकारिक टयूटर हैंडल से जारी कर मां भगवती के रौद्र स्वरूप मां काली के चित्र को बेहद अभद्र तरीके से दर्शाया गया है। पोस्टर के सार्वजनिक होने के बाद विश्व भर के करोडों सनातनियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होने निर्माता धवन, फातिमा चौधरी, ऋषभ आदि के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग है। ज्ञापन देने वालों में विक्रम राणा, डा. अमित कुमार, अरूण कुमार, अतुल चौहान, प्रिंस गुप्ता, अवनीश कुमार, ओमजीत सिंह आदि शामिल रहे।