Skip to content
*बिजरानी, सीतावनी और कॉर्बेट फॉल बंद*
रामनगर – कॉर्बेट पार्क में डे विजिट के लिए प्रसिद्ध जोन बिजरानी में पर्यटन गतिविधियां बंद
कॉर्बेट का बिजरानी जोन हर साल 30 जून को बंद किया जाता है।
बिजरानी जोन नवंबर में खोला जाएगा।
सीतावनी जोन व कॉर्बेट फाल भी बंद कर दिए गए हैं।
सीतावनी जोन से करीब डेढ़ करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है।
कॉर्बेट फाल से 45 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। 30 नवंबर को सीतावनी जोन खोला जाएगा।